प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ गैर-सरकारी संगठनों से विभिन्न श्रेणियों में साल 2024-2025 के लिए राज्य पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि तीन फरवरी तक दोबारा पोर्टल खोला गया है। प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों का मनोबल व समाज में सम्मान बढ़ाने के लिए शतायु पुरस्कार, सर्वोत्तम माता पुरस्कार, साहस व बहादुरी पुरस्कार, लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर, वरिष्ठ मूर्तिकार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार-गायक, नृत्य और वरिष्ठ अभ्यासरत खिलाड़ी की श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे तथा प्रत्येक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के रूप में 50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 30,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार के लिए 20,000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ पंचायत, सर्वश्रेष्ठ गैर सरकारी संगठन, सर्वश्रेष्ठ ओल्ड एज होम और सर्वश्रेष्ठ डे केयर सेंटर पुरस्कार की श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 75,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार के लिए 50,000 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठï नागरिकों व विभिन्न श्रेणियों में 25 नवंबर तक आवेदन मांगे गए थे, पोर्टल को दोबारा खोला गया है। पात्र आवेदक 3 फरवरी तक वेबसाइट https://award.
———–
समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त ने सुनी जनसमस्याएं
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक कार्यदिवस लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निवारण बारे दिशा-निर्देश दिए। सोमवार को कुल 17 शिकायतें आईं, जो परिवार पहचान पत्र, पुलिस व नगर परिषद विभाग से जुड़ी थीं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में आ रही लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने जिला वासियों से अपील कि आमजन अपनी समस्याओं को समाधान शिविर में आकर रखें और समाधान पाकर शिविर का लाभ उठाएं।