सिरसा। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां में 75वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रविंद्र मलिक तहसीलदार नाथूसरी चौपटा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अतुल्य जोशी ने की। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन सहित मानव श्रृंखला बनाई गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार रविंद्र मलिक ने कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र रीढ़ की हड्डी है। हर नागरिक का यह परम कर्तव्य है कि वह संविधान में निहित मूल्य का पालन करे। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक समारोह का आयोजन संविधान के मूल्य और आदर्शों को जीवंत बनाए रखने का महत्वपूर्ण कदम है। प्राचार्य अतुल्य जोशी ने कहा कि हमें संविधान के सभी अधिकारों का पता होना चाहिए हमें अपने कर्तव्य का निर्वाहन ईमानदारी और समर्पण के साथ करना चाहिए। विद्यालय प्रभारी राजेश लाखलान ने सभी का स्वागत किया और विद्यालय में आयोजित किए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। विद्यालय प्रवक्ता दलबीर सिंह ने बताया कि 75वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को मुख्य अतिथि तहसीलदार नाथूसरी चोपटा रविंद्र मलिक द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय रोज पटवारी, चरणजीत, प्रवक्ता सतवीर सिंह, छिंद्रपाल, सरिता चौधरी, सुलक्षणा सिहाग, पिंकी, अंकिता, सुमन, रितु, लीलाधर बेनीवाल, गीता रानी, सोहन सिंह, दलबीर सिंह, राजेश लाखलान, सतवीर सिंह, बिशनलाल, रामनिवास, संदीप, विद्यालय का स्टाफ तथा सभी छात्राएं उपस्थित रही।