सिरसा। राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय चत्त्तरगढ़पट्टी में बालाजी कंपनी (चौपटा) से मुरली गर्ग का आगमन हुआ। उन्होंने विद्यालय में बच्चों व स्टाफ से मुलाकात की। बच्चों के कक्षा कक्ष का भी अवलोकन किया और बच्चों की एक्टिविटी एवं अध्यापकों का बच्चों के प्रति समर्पण भाव व विद्यालय का प्रबंधन देखकर उन्होंने बड़ी प्रसन्नता जाहिर की। मुरली गर्ग ने कहा कि सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाओं की कमी नहीं है। अगर अभिभावक अपनी सोच को बदलें, तो स्कूलों की दशा अपने आप सुधर जाएगी। जितना अनुभव सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को है, उतना अन्य को नहीं। उन्होंने अपने निजी कोष से 11 हजार रुपए की सहयोग राशि स्कूल प्रबंधन को दी और भविष्य में भी स्कूल से जुड़े रहने को आश्वस्त किया। स्कूल प्रबंधन ने भी सहयोग के लिए विद्यालय परिवार की ओर से मुरली गर्ग को साधुवाद दिया और ईश्वर से उनके और पूरे परिवार की मंगल कामना की।