Home » सिरसा » गौशालाओं व डीफ वेल्फेयर एसोसिएशन को भेंट किए 2-2 लाख के चैक

गौशालाओं व डीफ वेल्फेयर एसोसिएशन को भेंट किए 2-2 लाख के चैक

Facebook
Twitter
WhatsApp
24 Views

सिरसा। चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी न घटियो नीर, दान दिए धन न घटे कह गए संत कबीर…के दोहे की पंक्तियों को सार्थक करते हुए शहर का जयदेव-सहदेव जैन चैरिबेटल ट्रस्ट लगातार समाजसेवा के कारवां को आगे बढ़ा रहा है। ललित जैन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से 3 गौशालाओं व डीफ वेल्फेयर एसोसिएशन को 2-2 लाख रुपए के चैक वितरित किए गए, जिनमें श्री राधाकृष्ण परनामी गौशाला बकरियांवाली, श्री कृष्ण परनामी नंदीशाला, श्री माधोसिंघाना गौशाला व डीफ वेल्फेयर एसोसिएशन शामिल हंै। जैन ने बताया कि इसके अलावा रानियां रोड स्थित श्रवण वाणी विकलांग केंद्र पर भी जरूरत के अनुसार 20 पंखे ट्रस्ट की ओर से भेंट किए गए हंै, ताकि गर्मियों में बच्चों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि डीफ वेल्फेयर एसोसिएशन की ओर से ट्रस्ट से बच्चों के लिए सहयोग मांगा गया था, जिसपर ट्रस्ट की ओर से 2 लाख रुपए की राशि एसोसिएशन को भेंट की गई। जैन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से इससे पूर्व भी विभिन्न गौशालाओं व सामाजिक संस्थाओं को करीब 4 करोड़ से अधिक राशि के चैक वितरित किए जा चुके हंै। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट का निर्माण परम गौभक्त व समाजसेवी उनके स्व. पिता एडवोकेट अभयनंदन जैन ने समाजहित में किया था और जब तक शरीर में सांसें हंै, यह समाजसेवा का कारवां इसी प्रकार अनवरत जारी रहेगा। गौशाला कमेटी की ओर से ललित जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices