सिरसा। जनता भवन रोड, नजदीक श्याम बगीची मंदिर, सिरसा स्थित बाबा बिहारी नेत्रालय में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ सोसाइटी के अध्यक्ष प्रवीण बागला ने बाबा बिहारी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके किया। यह नेत्र जांच शिविर बृज मोहन सिंगला ने अपनी धर्मपत्नी स्व. ललिता देवी सिंगला की पावन स्मृति में आयोजित किया, जिसमें मरीजों को सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करवाई गई। संस्था के सचिव शेखर महिपाल ने बताया कि इस कैम्प में 98 लोगों की आंखों की जांच प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञा डा. नीरू गिजवानी व उनकी टीम ने की। इनमें से 10 मरीजों को आप्रेशन के लिए चयनित किया गया तथा सैकड़ों मरीजों को उपयुक्त परामर्श व दवाईयां नि:शुल्क दी गई। उन्होंने बताया कि कैम्प के अतिरिक्त भी अस्पताल में आंखों से संबधित सभी उपचार व परामर्श बहुत ही मामूली दरों पर उपलब्ध है। इस पुनीत कार्य में पुनीत कुमार व ललित कुमार (रॉबिन हुड) के सेवादारों ने खाद्य सामग्री व प्रसाद वितरित कर भरपूर सहयोग दिया। बृजमोहन सिंगला ने कहा कि समाजसेवा सर्वोपरि धर्म है तथा मानवता की सेवा से बढक़र अन्य कोई धर्म नहीं है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुनील चाचाण, आनंद महिपाल, विकास गर्ग, नरेंद्र मिढ़ा, अनिल मिढा व सोसाइटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
फोटो: