Home » धर्म » बाबा भींयादास महाराज को सौंपा तीन महत्वपूर्ण आश्रमों का संचालन

बाबा भींयादास महाराज को सौंपा तीन महत्वपूर्ण आश्रमों का संचालन

Facebook
Twitter
WhatsApp
184 Views

सिरसा। महंत श्री श्री 108 बाबा हंसदास महाराज के विगत 27 नवम्बर को ब्रह्मलीन होने के बाद सर्वसम्मति से सिरसा के बाबा भींयादास महाराज को तीन महत्वपूर्ण आश्रमों बाबा रामदेव मंदिर, भोलादास आश्रम गांव धोतड़ रानियां का संरक्षक एवं गद्दी संचालक नियुक्त किया गया है। उन्होंने महंत श्री श्री 108 बाबा हंस दास महाराज से नामदान की दीक्षा प्राप्त की थी। तब से वे भभूता सिद्ध मंदिर, बाबा प्रेमदास आश्रम, हनुमानगढ़ टाउन एवं बाबा रामदेव, मंदिर गांव घोतड़ में सतगुरु सेवा कर रहे हैं। महंत श्री श्री 108 बाबा हंसदास महाराज के 27 नवंबर 2024 को ब्रह्मलीन होने के उपरांत 17वीं पर 13 दिसम्बर को भंडारा व सत्संग समागम पर संत समाज व श्रद्धालुओं ने सर्वसम्मति से श्री श्री 108 बाबा भींयादास महाराज को आश्रमों का प्रशासनिक संचालन सौंपा। इस निर्णय में श्री श्री 108 महंत जितवानंद महाराज बाबा प्रेमदास आश्रम ऐलनाबाद (हरियाणा), श्री श्री 108 श्यामानंद महाराज (रामतलाई वृद्ध आश्रम, मूंसरी, भादरा), श्री श्री 108 रामकरण दास महाराज, श्री श्री 108 महंत साध्वी कमला दास, मोहन दास कबीर आश्रम भांभूवाली ढाणी हनुमानगढ़, श्री श्री 108 बाबा गरीबदास महाराज, श्री 108 बाबा सोहनदास महाराज (फुसावाली, श्रीगंगानगर) सहित अन्य संतों की सर्वसहमति रही। संत समाज और श्रद्धालु आशा करते हैं कि बाबा भींयादास महाराज अपने सतगुरु के दिखाए मार्ग पर चलते हुए तीनों आश्रमों का संचालन करेंगे और धार्मिक परंपराओं का पालन कर श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices