Home » देश » डबवाली पुलिस के PSI विकास कुमार को मादक पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम (PITNDPS अधिनियम) के लिए पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मानित*

डबवाली पुलिस के PSI विकास कुमार को मादक पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम (PITNDPS अधिनियम) के लिए पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मानित*

Facebook
Twitter
WhatsApp
42 Views

*पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बधाई देते हुए पीठ थपथपाई*

डबवाली 13 फरवरी । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रवाचक के पद पर कार्यरत PSI विकास कुमार को पंचकूला में आयोजित विशेष समारोह में हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने उनके मादक दवाओं और मनः प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम (PITNDPS अधिनियम) के मामलों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया । भारत सरकार ने 1988 में देश में मादक दवाओं और मनः प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार को रोकने के उद्देश्य से इस अधिनियम को लागू किया था ।

            इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने यह उपलब्धि  बतौर प्रभारी स्पेशल स्टाफ रहते हुए हासिल की है । उन्होने अपने पद पर रहते हुए मादक पदार्थों का उपयोग करने वालों व उनकी तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए बहुत से अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में सफलता हासिल की ।  इस सम्मान के लिए अपने चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए विकास कुमार ने पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन का आभार जताते हुए कहा कि वह अब और भी समर्पित भाव से इस कार्यवाही में  जुटेंगे । उन्होंने इस सम्मान को अपने मार्गदर्शक उच्चाधिकारियों, कर्तव्यनिष्ठ टीम सदस्यों और अन्य सभी सहयोगियों को समर्पित किया ।

            इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने उनको बधाई देते हुए कहा कि आपकी इस उपलब्धि से अन्य पुलिस कर्मचारियों के मन में भी तन- मन से कार्य करने की भावना का प्रादुर्भाव होगा । डबवाली जिला को नशा मुक्त बनाने  की लड़ाई में हम सब को पूरी मेहनत व लगन से कार्य करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices