Home » देश » एमपी कालेज डबवाली में महिला थाना प्रभारी ने राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध तथा 112 app के महत्व के बारे में जागरूक किया गया*

एमपी कालेज डबवाली में महिला थाना प्रभारी ने राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध तथा 112 app  के महत्व के बारे में जागरूक किया गया*

Facebook
Twitter
WhatsApp
29 Views

। पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे महिला थाना डबवाली प्रभारी उप नि. कमला देवी ने आज एमपी कॉलेज डबवाली में राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध तथा 112 एप के महत्व बारे जागरूक किया ।

             महिला थाना प्रभारी ने कार्यक्रम में मौजुद छात्राओं को उनके अधिकारों व महिला विरुद्ध अपराध के बारे सजग किया गया । दुर्गा शक्ति ऐप इंस्टॉल करवाई गई और इसे ऑपरेट करने बारे बताया गया । छात्राओं को जागरूक कर उन्हें “दुर्गा शक्ति” एप और हेल्पलाइन नंबर-1091 के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार करता है तो बेझिझक पुलिस को शिकायत दें । इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है । युवतियों को बस अपने मोबाइल से “दुर्गा शक्ति” एप का प्रयोग करना है । इसके चंद मिनट बाद पुलिस की टीम उनके पास होगी । इस ऐप की विशेष बात यह है कि आप इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद पूरे प्रदेश में कहीं भी यदि अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है तो इसमें दिए गए लाल बटन को प्रयोग कीजिए, जल्द से जल्द डीएसआरएएफ के सबसे नजदीक प्वाइंट से आपको सहायता पहुंचाई जाएगी । इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर भी कॉल कर सकते हैं ।

              सब इंस्पेक्टर कमला देवी ने बताया डबवाली के स्कूल व कॉलेज की छात्राओं तथा कामकाजी तथा अन्य महिलाओं को डायल-112 सेवा से जोड़ा जा रहा है और सभी  महिलाओं को ऐप डाउनलोड करने करने बारे अवगत करवाया । डायल -112 से जुड़ने पर जब भी कोई महिला ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी तो डायल 112 उसका बैक अप लेगी कि उक्त महिला घर सही सलामत पहुंच गई है या नहीं। उन्होने बताया कि डबवाली के सभी ऑटो व ई रिक्शा चालको का रजिस्ट्रेशन तथा वेरिफिकेशन हो गया है । इस धंधे से जुड़े अपराधिक तथा नशेड़ी प्रवृत्ति लोगों का पर्दाफाश होगा । महिलाओं की सुरक्षा को लेकर डबवाली पुलिस पूरी तरह से तत्पर है । उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जगह-जगह जिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices