डबवाली पुलिस क्षेत्र को नशा मुक्त कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस डबवाली क्षेत्र को नशा मुक्त कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है । इस अभियान में नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना हो या आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में हर स्कूल, कॉलेज, गली, मोहल्ला व हर गांव शहर में जागरूक करना हो या नशा पीड़ितों को दवाई दिलवाना हो डबवाली पुलिस हर कार्य में पूरी मेहनत व लगन से लगी हुई है । डबवाली पुलिस हर समय इस जद्दोजहद में लगी हुई है कि जिला डबवाली को रेड जोन एरिया से मुक्त कराना है । इसी कड़ी में आज उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ ने नशा मुक्ति केंद्रों को निरीक्षण किया और उनके रिकॉर्ड को चेक किया ।
डीएसपी सन्दीप धनखड़ ने बताया कि इस जांच का औचित्य नशा मुक्ति केंद्रों की आड़ में गैर कानूनी धंधा करने वाले लोगों पर लगाम लगाना है । पूर्व में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जो भविष्य में ऐसी कोई भी अप्रिय घटना ना हो । इसके लिए नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है । उन्होने आगे बताया कि अगर आपके आसपास कोई ऐसा गैर कानूनी कार्य करता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व संबंधित थाना को जरूर दें । नशा मुक्ति केंद्रों की आड़ में अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा । हमारा सर्वप्रथम लक्ष्य डबवाली जिला को नशा मुक्त बनाना है । उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे उनके आसपास नशा करने वाले व्यक्ति की सूचना हमारी नशा मुक्ति टीम को दें ताकि उनको इस नशे की गर्त से निकालकर उनका हर संभव ईलाज करवाया जा सके । जो उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़कर उन्हें एक स्वस्थ जीवन प्रदान किया जा सके । नशा छोड़े व अन्य कामकाजों व खेलों में अपना योगदान दें ।