स्कैनर के माध्यम से भी कर सकते हैं पंजीकरण, साइक्लोथॉन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
सिरसा, 04 अप्रैल।
नशा मुक्त हरियाणा संदेश के साथ प्रदेश भर में 5 अप्रैल से साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। सिरसा में यह यात्रा 26 अप्रैल को प्रवेश करेगी और 27 अप्रैल को सीएम नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाएंगे। शुक्रवार को साइक्लोथॉन 2.0 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीएम राजेंद्र कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि ‘एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम’ थीम पर आधारित साइक्लोथॉन का जिले में व्यापक आमजन की भागीदारी के साथ स्वागत किया जाएगा। इसके लिए सभी विभाग समयबद्ध तरीके से कार्य करते हुए इसके सफल आयोजन में कोई कसर न छोड़ें। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अनुरूप किए जा रहे कार्यों पर विचार विमर्श किया और साथ ही उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देने वाली इस यात्रा में स्वयं भी भागीदार बनें और दूसरों को भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिलावासी हरियाणा उदय पोर्टल https://uday.haryana.gov.in/
फोटो कैप्शन : 01 व स्कैनर (कृपया स्कैनर लगाएं, क्योंकि समाचार में स्कैनर का जिक्र किया गया है)