Home » सिरसा » नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देगी साइक्लोथॉन’

नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देगी साइक्लोथॉन’

Facebook
Twitter
WhatsApp
81 Views

स्कैनर के माध्यम से भी कर सकते हैं पंजीकरण, साइक्लोथॉन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
सिरसा, 04 अप्रैल।
नशा मुक्त हरियाणा संदेश के साथ प्रदेश भर में 5 अप्रैल से साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। सिरसा में यह यात्रा 26 अप्रैल को प्रवेश करेगी और 27 अप्रैल को सीएम नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाएंगे। शुक्रवार को साइक्लोथॉन 2.0 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीएम राजेंद्र कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि ‘एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम’ थीम पर आधारित साइक्लोथॉन का जिले में व्यापक आमजन की भागीदारी के साथ स्वागत किया जाएगा। इसके लिए सभी विभाग समयबद्ध तरीके से कार्य करते हुए इसके सफल आयोजन में कोई कसर न छोड़ें। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अनुरूप किए जा रहे कार्यों पर विचार विमर्श किया और साथ ही उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देने वाली इस यात्रा में स्वयं भी भागीदार बनें और दूसरों को भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिलावासी हरियाणा उदय पोर्टल  https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर या स्केनर के माध्यम से पंजीकरण करते हुए इस मुहिम से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी वर्गों की व्यापक हिस्सेदारी हो, इसके लिए सभी को जागरूक किया जाएगा। आमजन में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। बैठक के दौरान सीटीएम यश मलिक, जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र, डीएसपी आदर्शदीप सिंह, डीएफएससी मुकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड, जिला कल्याण अधिकारी राकेश कुमार, डीडीए डा. सुखदेव सिंह, ट्रैफिक मैनेजर सुधीर कुमार, जिला वन अधिकारी सतीश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : 01 व स्कैनर (कृपया स्कैनर लगाएं, क्योंकि समाचार में स्कैनर का जिक्र किया गया है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices