सिरसा। वेल्फेयर ट्रस्ट सिरसा द्वारा संचालित जनता मैटरनिटी एवं जनरल अस्पताल सिरसा में एमडी फिजिशियन डा. गौरव गुप्ता की सेवाएं 28 मई से नियमित रूप से शुरू हो चुकी हंै। अस्पताल प्रशासक राजकुमार कामरा ने बताया कि डा. गौरव गुप्ता को चिकित्सा क्षेत्र में 15 सालों का अनुभव है और वे फोर्टिस हार्ट इंस्टीट्यूट दिल्ली, संजीवनी अस्पताल सिरसा, डेरा सच्चा सौदा अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके हंै। इसके अलावा वे मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भी कार्य कर चुके हंै। अब डा. गौरव गुप्ता मुख्य रूप से शुगर, हाई बीपी, अस्थमा, थाइराइड, पीलिया व जोड़ों के दर्द के मरीजों की नियमित जांच व उपचार अस्पताल में करेंगे। उन्होंने बताया कि हृदय रोगों की रोकथाम व उनके प्राथमिक उपचार के लिए मरीजों को विशेष परामर्श देंगे। इस मौके पर वैल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान बृजलाल जिंदल व सचिव प्रमोद गांधी ने नवनियुक्त चिकित्सक डा. गौरव गुप्ता को नया कार्यकाल शुरू करने पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व विश्वास जताया कि सिरसा शहर व आसपास के मरीजों को यहां बेहतर सेवाएं मिलेंगी।