हेरोईन तस्करी के तीन साल पुराने मामले में है वांछित
डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करी में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कालांवाली पुलिस के बड़ी सफलता हाथ लगी है । उनकी टीम ने हेरोइन तस्करी के तीन साल पुराने मामले में वांछित असल तस्कर आरोपी हरपाल सिंह उर्फ मीता पुत्र हरबंस निवासी गांव कालांवाली को मंडी कालांवाली से काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 16.11.2021 को सीआईए स्टाफ कालांवाली तहसील कालांवाली की पार्किंग के पास से एक मोटरसाइकिल को रुकवाया तो मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों सुखविंदर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र भाना सिंह निवासी हुड्डा कॉलोनी मंडी कालांवाली व रणजीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह मास्टर कॉलोनी मंडी कालांवाली को 5.50 ग्राम हेरोइन सहित काबू करके बंद जेल करवाया था । जो पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ व अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए उप नि. कृष्ण कुमार ने आरोपी हरपाल सिंह उर्फ मीता को काबू कर लिया । जो आरोपी हरपाल उर्फ मीता ने ही उक्त दोनों को हेरोइन उपलब्ध करवाई थी । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।