सिरसा। समाज सेवी बृज मोहन सिंगला की धर्मपत्नी स्वर्गीय ललिता देवी सिंगला की याद में हिसार रोड स्थित दिशा स्कूल में बाबा बिहारी नेत्रालय की ओर से आंखों की जांच के लिए कैंप लगाया गया। संस्था के सचिव शेखर महिपाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सोसायटी के अध्यक्ष प्रवीण बागला ने किया। इस कैंप में करीब डेढ़ सौ लोगों के नेत्रों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञा डा. नीरू गिजवानी की टीम द्वारा की गई और जरूरत अनुसार मरीजों को दवाईयां व चश्में भी दिए गए। इस दौरान बाबा बिहारी नेत्रालय की नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉ. नीरू गिजवानी ने कहा कि आंखें शरीर का बहुत ही संवेदनशील पार्ट है, इस लिए हमें आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर दिशा संस्था के सचिव सुरेंद्र भाटिया ने बाबा बिहारी नेत्रालय प्रबंधन, सिंगला परिवार के अलावा डॉ. नीरू गिजवानी व टीम का आभार प्रकट किया। कैंप के आयोजन में बाबा बिहारी नेत्रालय के स्टाफ देवेंद्र कुमार, सतीश कुमार व राकेश कुमार का विशेष योगदान रहा। इस कैंप में दिशा संस्था के सदस्यों के नेत्रों की भी जांच की गई।