Home » देश » हमारा एक संकल्प कर सकता है पूरे भारत को नशामुक्त: डीएसपी संजीव बलहारा

हमारा एक संकल्प कर सकता है पूरे भारत को नशामुक्त: डीएसपी संजीव बलहारा

Facebook
Twitter
WhatsApp
79 Views

सिरसा। ब्रह्मïाकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सिरसा के गांव खारिया में नशामुक्त भारत अभियान तथा महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डीएसपी संजीव बलहारा (ऐलनाबाद) एवं ए.एस.आई. सुनील कुमार (रानियां) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके साथ ही खारिया गांव के सरपंच तथा आसपास के गांवों फतेहपुरिया, वनसुधार, कर्मगढ़, मैहनाखेड़ा, झोरडऩाली गांवों के सरपंच भी मौजूद रहे। सिरसा से राजयोगिनी बी के बिन्दू ने अपनी शुभ पे्ररणाएं देते हुए कहा कि नशा करना है तो ईश्वरीय प्रेम का नशा करो, यही एक नशा है, जिसमें सुख ही सुख है, बाकी सब नशे हमें दुख देने वाले हैं। डीएसपी संजीव बलहारा ने कहा कि यदि हम आज यह दृढ़ संकल्प कर लें कि ना हम नशा करेंगे और ना हम किसी को नशा बेचने देंगे, कोई भी नशे कि शुरु आत एक बार करने से ही होती है, इसलिए हम आज ही संकल्प करके जाएं कि मुझे ही भारत को नशा मुक्त भारत बनाना है। सिरसा से पहुंचे बी. के  रामनिवास ने कुशल मंच संचालन किया और कहा कि बच्चों के नशा करने की आदत उसके घर से ही पड़ती है। इसके लिए मात-पिता को भी जागरु क होने की आवश्यकता है। सुप्रसिद्घ गायकार बी के ऋषि ने आध्यात्मिक गीतों द्वारा समां बांधा। ब्रह्मïाकुमारीज खारिया की प्रभारी बी के धनवर्षा ने भी इस मौके पर आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया और सबको इस महान पर्व की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices