95 Views
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में की वोटों की अपील
सिरसा। जननायक जनता पार्टी की ओर से नगरपरिषद चुनावों में चेयरमैन पद के उम्मीदवार प्रवीण कुमार तुर्किया (लक्की चौधरी) के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। संत कबीर चौक के पास स्थापित किए गए इस चुनावी कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिला कार्यकर्ताओं की टीमों ने संत कबीर चौक के समीपस्थ इलाकों के साथ-साथ अनाजमंडी क्षेत्र, इंद्रपुरी मोहल्ले व संजय कॉलोनी आदि में जनसंपर्क किया और सिरसा शहर के संपूर्ण विकास के लिए लक्की चौधरी के समर्थन में वोटों की अपील की। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि जेजेपी ने सदैव ईमानदारी से गरीबी दूर करने व विकास के लिए कार्य किया है। सभी पदाधिकारियों ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे सिरसा के चहुमुंखी विकास के लिए जेजेपी उम्मीदवार लक्की चौधरी को सफल बनाएं। वहीं स्वयं चेयरमैन पद के प्रत्याशी लक्की चौधरी ने कहा कि नगरपरिषद प्रशासन में लंबे समय से भ्रष्टाचार का खेल खेला जाता रहा है। जन आशीर्वाद से वे चेयरमैन बनने के बाद न केवल नगरपरिषद प्रशासन को पूर्ण पारदर्शिता से चलाएंगे बल्कि जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि वे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में शहर के विकास को सुनिश्चित करेंगे और सभी वार्डों में समान रूप से विकास करवाएंगे।
Post Views: 29