Home » देश » अमेरिका से मिले धन पर भाजपा चुप क्यों

अमेरिका से मिले धन पर भाजपा चुप क्यों

Facebook
Twitter
WhatsApp
20 Views

– वोटर टर्नआउट के नाम पर अमेरिका से मिली आर्थिक सहायता से भाजपा की कलई खुली : लाल बहादुर खोवाल
– वोटर टर्नआउट के लिए मिले भाजपा को मिले 182 करोड़ पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने जताया रोष

हिसार : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चार दिन में चौथी बार भारतीय चुनाव में फंडिंग की बात दोहराने से भारतीय जनता पार्टी कटघरे में आ गई है। वोटर टर्नआउट के नाम पर अमेरिका से मिले 2.1 करोड़ डॉलर ( 182 करोड़ रुपये ) पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने गहरा रोष जताया है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को वोटर टर्नआउट के लिए 2.1 करोड़ डॉलर दिए गए।
एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि ट्रंप के बयान से स्पष्ट हो गया है कि स्वदेशी व देशभक्ति की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा को चुनावों में कहां से फंडिंग होती है। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भाजपा द्वारा अकूत धन का चुनाव में किस तरह से इस्तेमाल किया जाता होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा सरकार बचने की कोशिश कर रही है लेकिन भाजपा को सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्वेत पत्र जारी करके इस धन का हिसाब जनता के सामने रखना चाहिए।
खोवाल ने कहा कि असलियत तो यह है कि भाजपा विभिन्न माध्यमों से चुनावों को प्रभावित करती रही है। अमेरिका से मिले इस धन को भी चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किया गया होगा। इतना ही नहीं इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से भी भाजपा करोड़ों रुपये चुनाव के लिए जुटाती रही है। इसी तरह देशभर के प्रतिष्ठित व्यवसायियों पर सीबीआई व ईडी की रेड का दबाव बनाकर चुनाव के लिए पैसे ऐंठने का भाजपा का पुराना एजेंडा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अन्य राजनीतिक पार्टियों पर आरोप लगाती रही है लेकिन विभिन्न घटनाक्रमों के माध्यम से भाजपा की कलई खुल गई है। खोवाल ने कहा कि जनता को बरगलाकर और झूठे व बड़े-बड़े दावे करके बेशक भाजपा ने सत्ता हासिल कर ली हो लेकिन सच्चाई तो यही है कि भाजपा के शासनकाल में गरीब, मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी, पिछड़ा वर्ग व अन्य वर्ग बुरी तरह प्रताड़ित हैं।
एडवोकेट खोवाल ने सार्वजनिक रूप से सवाल उठाया है कि वोटर टर्नआउट के लिए अमेरिका से मिले धन पर भाजपा चुप क्यों है। उन्होंने कहा कि भाजपा खेमे में इतना सन्नाटा क्यों है। प्रधानमंत्री से जनता पूछती है कि  182 करोड़ आखिर कहां गए। असलियत तो यह है कि भाजपा इस बात का जवाब देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices