Home » देश » अखिल भारतीय सेवा संघ 2025-26 की कार्यकारिणी गठित

अखिल भारतीय सेवा संघ 2025-26 की कार्यकारिणी गठित

Facebook
Twitter
WhatsApp
28 Views

सिरसा। अखिल भारतीय सेवा संघ सिरसा शाखा की निजी पैलेस में प्रांतीय अध्यक्ष डा. इंद्र गोयल की अध्यक्षता में 2025-26 की कार्यकारिणी गठित हुई, जिसमें सूरज बंसल अध्यक्ष, संजीव मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रवि ग्रोवर, पवन नरूला, चेतन मेहता, मदन लूथरा और सीए ईशु बंसल उपाध्यक्ष बने। अशोक चाचान, सचिव और अशोक अरोड़ा, कमल शर्मा एवं जोगिंदर सभरवाल सह सचिव बने और हरीश कटारिया को कोषाध्यक्ष एवं गोविंद मेहता को सहकोषाध्यक्ष, जबकि कृष्ण अरोड़ा को पीआरओ बनाया गया। निदेशक मंडल में डा. इंद्र गोयल, मुकेश वर्मा, राजेश तनेजा, जितेंद्र बंसल, परविंदर ठठई, आकाश सैन, प्रमोद सचदेवा, निलेश बंसल, निर्मल बजाज, जगसीर मालवा एवं अमर साहुवाला को बनाया गया और 16 मार्च को प्रांतीय अधिवेशन हिसार में संपन्न होगा, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 23 मार्च को परिवार मिलन समारोह को लेकर भी चर्चा हुई। डा. इंद्र गोयल ने सिरसा शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की ओर कहा कि आने वाले वर्ष में यह संस्था सूरज बंसल की अध्यक्षता में ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्य करेगी और शहर में अपनी सामाजिक भूमिका निभाएगी। मुकेश वर्मा ने भी संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बैठक में राजेश गनेरीवाला, वीरेंद्र रातुसरिया, अनिल सांखूवाला, ओंकार कक्कड़, पी के सिंगल, भूषण बंसल और अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices