Home » देश » खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान भाईयों के लिए की दूध की सेवा

खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान भाईयों के लिए की दूध की सेवा

Facebook
Twitter
WhatsApp
17 Views

किसान आंदोलन-02:
खनौरी बॉर्डर पर धरनारत किसानों के लिए रानियां क्षेत्र के गांवों से एकत्रित किया दूध: लखविंदर सिंह औलख
.रानियां क्षेत्र के गांवों से समूह गांव वासियों ने खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान भाईयों के लिए की दूध की सेवा: लखविंदर सिंह औलख
सिरसा। भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने जानकारी देते हुए बताया कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित किसान अपनी मानी हुई सभी मांगों को लागू करवाने के लिए 13 फरवरी से धरने पर हैं। खनौरी, शंभू, रतनपुर (संगरिया) बॉर्डरों पर किसानों का धरना चल रहा है। किसान आंदोलन 02 आज 378वें दिन में पहुंच चुका है। सिरसा जिले से धरने पर बैठे किसानों के लिए राशन, सूखी लकड़ी, लंगर व दूध की सेवाएं निरंतर भारतीय किसान एकता बीकेई द्वारा ग्रामीणों के सहयोग सिरसा से दूध की सेवा खनौरी बॉर्डर पर निरंतर भेजी जा रही है। इसी कड़ी में आज सोमवार को गांव बचेर, नथोर, मतूवाला, कालूआना, सादेवाला, बनी, सैनपाल, सैनपाल कोठा, ढुडियांवाली के तमाम गांव वासियों ने खनौरी बॉर्डर के लिए दूध एकत्रित किया। औलख ने बताया कि हर बार की तरह गांवों से दूध एकत्रित करने के लिए गाड़ी की सेवा व चिलिंग सेंटर में दूध को ठंडा करने की सेवा सतवंत सिंह गिल (गिल डेयरी ढुडियांवाली) ने की। औलख ने कहा कि तीन काले कृषि कानून रद्द करने के लिए 378 दिनों तक दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन चला था और अब एमएसपी खरीद गारंटी कानून के लिए चल रहे किसान आंदोलन-02 को भी आज 378 दिन हो चुके हैं। किसानों की मांगों को लेकर 19 मार्च को चंडीगढ़ में भारत सरकार के मंत्रियों के साथ 7वें दौर की वार्ता होगी। उम्मीद करते हैं कि मोदी सरकार किसानों के साथ खुद के किए हुए वादों पर पूरा उतरते हुए किसानों की सभी मांगों को लागू करेगी। औलख ने खनौरी बॉर्डर की ओर से दूध की सेवा भेजने वाले सभी ग्रामीणों का धन्यवाद किया। गांवों से दूध एकत्रित करवाने के लिए बचेर से सुभाष झोरड़, सतवीर झोरड़, सुरजीत झोरड़, मतूवाला से हंसराज पंचार, अजय सहारण, नथोर से धनराज, नरेश झोरड़, नरेश सहारन सादेवाला से नरेंद्र सहू व सुखविंदर सिंह, बनी से रामकुमार झोरड़, गुरदित सिंह सैनपाल से मास्टर अजमेर सिंह, राशवीर बराड़, गगनदीप बराड़, सैनपाल कोठे से बलराज भंगू, हरमीत बराड़ सहित पूरे ग्रामीणों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices