बोले, शहरी विकास के लिए केवल जेजेपी गंभीर
सिरसा। जननायक जनता पार्टी की ओर से सिरसा नगरपरिषद चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रवीण कुमार तुर्किया (लक्की चौधरी) ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अनाजमंडी क्षेत्र में मतदाताओं से वोटों की अपील की। लक्की चौधरी के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, राजेंद्र कसवां एडवोकेट, जेजेपी के जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी, कादिर खान आदि पदाधिकारियों ने मतदाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि शहर के समुचित विकास के लिए केवल जेजेपी ही सबसे अधिक गंभीर है। प्रत्याशी लक्की चौधरी व उपरोक्त पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि नगरपरिषद सिरसा में पिछले लंबे समय से अनेक भ्रष्टाचार के मामले जनता के सामने आए जिससे शहरवासियों में नप प्रशासन पर कोई भरोसा नहीं रहा। लक्की चौधरी ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि यदि मतदाताओं के आशीर्वाद से वे विजयी हुए तो नगरपरिषद में पूर्ण पारदर्शिता से कार्य करवाना सुनिश्चित करवाएंगे। साथ ही शहर के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे।