Home » देश » जल्द ही सम्पूर्ण डबवाली जिला होगा नशा मुक्तः

जल्द ही सम्पूर्ण डबवाली जिला होगा नशा मुक्तः

Facebook
Twitter
WhatsApp
49 Views

पन्नीवाला रुलदू और पाना भी हुए डबवाली के नशा मुक्त गांवों की सूची में शामिल

पुलिस अधीक्षक ने राजकीय उच्च विद्यालय पन्नीवाला में आयोजित समारोह में पन्नीवाला रुलदू व पाना के सरपंचों को नशा मुक्त गांव बनने पर दी बधाई व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

 पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन की अगुवाई में नशा मुक्ति टीम व आमजन के सहयोग से आज गांव पन्नीवाला रुलदू व पाना नशा मुक्त गांवों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब हो गये हैं । इसके साथ ही डबवाली जिला के 59 गांव व 10 वार्ड नशा मुक्त घोषित किए जा चुके हैं । अब वो दिन दूर नहीं जब डबवाली का हर एक व्यक्ति एक स्वर में बोलेगा कि हमारा डबवाली जिला अब नशा मुक्त हो गया है । जिसके लिए डबवाली पुलिस की भिन्न टीमें नशा तस्करी पर प्रहार करने व आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक करने का काम पूरी मेहनत व लगन से कर रही है । इसी कड़ी में क्राइम यूनिट की  टीमें लगातार दिन रात एक करके नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का कार्य पुरे जोर शोर से कर रही है ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय उच्च विद्यालय पन्नीवाला रुलदू में आयोजित समारोह में पहुंचकर उपस्थित युवाओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला डबवाली के गांव पन्नीवाला व पाना अब नशा मुक्त गांव हो चुके हैं । यहां के युवाओं ने नशे को पूरी तरह से अलविदा कह कर गांव में किसी भी तरह का नशा न करने और न ही बेचने की शपथ ली है और यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है । नशा मुक्ति पर आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने पन्नीवाला रुलदू के सरपंच अमृतलाल उर्फ बंटी व पाना की ग्राम पंचायत को उनके गांव को नशा मुक्त  बनाने में डबवाली पुलिस का सहयोग करने पर धन्यवाद दिया व उन्हें नशा मुक्त गांव का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने अपने संबोधन में कहा कि जो व्यक्ति अपने माता-पिता की भावनाओं का ख्याल रखते है उनकी इज्जत करते हैं, नशे से दूर है, अपनी मेहनत के बल पर अपना लक्ष्य हासिल करते है सही मायने में वही सराहना के लायक हैं । उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला होने के कारण डबवाली जिला नशे के मानचित्र पर रेड जोन एरिया में है । पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में पुलिस नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के लिए उनकी धर-पकड़ कर रही है । नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधी की संपत्ति को जब्त करने का भी प्रावधान है । इसके साथ-साथ पुलिस आदतन नशा तस्करों के अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चला रही है ।

      नशा तस्करों का किया जाए सामाजिक बहिष्कार – उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराई के खिलाफ कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं होगा जब तक समाज का हर वर्ग एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ ना खडा हो । उन्होंने ग्रामीण व्यक्तियों से आह्वान किया कि नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए  । यदि कहीं कोई व्यक्ति नशा बेचता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए । इसके साथ-साथ पुलिस के टोल फ्री नं 9050891508 पर भी सूचना दी जा सकती है ।

      पुलिस नशा छोड़ने वाले युवाओं की कर रही है मदद – उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के साथ-साथ नशा करने वाले लोगों को चिन्हित करके उनका नशा छुड़ाने का कार्य भी कर रही है । उन्होंने समारोह में उपस्थित गांवो के सरपंचों व ग्रामीणों से आह्वान किया कि एक जुट होकर डबवाली के माथे से नशे का कलंक मिटाने में पुलिस का सहयोग करें और युवाओं को नशे को त्याग कर खेलों की ओर आने को प्रेरित करें । डबवाली पुलिस की विभिन्न प्रकार की टीमें युवाओं को पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों/कॉलेजों एवं गांवों में जागरूकता अभियान  व खेलों का आयोजन कर रही हैं । जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं । युवाओं को योग व खेलों जैसे कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, एथलेटिक्स व बैडमिंटन की प्रतिस्पर्धाओं में बढ-चढ कर भाग लें । अभिभावक भी उनका इन कार्यों में सहयोग करें ।

            इस अवसर पर नशा छोड़ने वाले युवाओं ने मंच से अपने नशा छोड़ने के अनुभवों को साझा किया और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर  उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत,प्रभारी थाना सदर निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश,उप निरीक्षक सुग्रीव सिंह प्रभारी नशा मुक्ति टीम व अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गांव पन्नीवाला रुलदू के सरपंच अमृतपाल सिंह, ग्राम पंचायत पाना, छात्र-छात्राएं व अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices