डबवाली पुलिस होटल,कैफे संचालकों पर सख्त
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस होटल, धर्मशाला व कैफे पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है । इस संबंध में संचालकों की समय-समय पर मीटिंग भी ली जा रही है इसी अभियान को आगे बढाते हुए प्रभारी सुरक्षा शाखा उप. नि. सुभाष चंद्र व महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में होटल, रेस्टोरेंट,कैफे में विशेष अभियान चलाया गया । इस दौरान प्रभारी सुरक्षा शाखा व प्रभारी महिला थाना ने होटल में काम करने वाले कर्मचारियों को वेरिफिकेशन व रुकने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर के निर्देश दिए।
इस दौरान उप.नि. सुभाष चंद्र व महिला उप नि. कमला देवी ने निर्देश दिए कि उनके पास आने वाले लोगों को बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं दिया जाए तथा जो व्यक्ति ठहरता है उसका रजिस्टर में पूर्ण नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करें । यदि कोई संदिग्ध किस्म का व्यक्ति आकर रुके, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी प्रकार की अपराधिक वारदात न हो । इसके साथ ही साथ चेकिंग अभियान के दौरान होटल संचालकों से यह भी कहा गया कि होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की भी वेरिफिकेशन कराएं तथा रुकने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर में पूर्ण रिकार्ड रखें। इसके अलावा आमजन से आग्रह किया गया है कि अपना मकान किराये पर देते समय पूर्ण सावधानी बरतें तथा किराएदार की भी पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं ।