बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर डबवाली पुलिस कर रही स्कूलों की जांच
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस जहां अपराधों पर लगाम लगाते हुए अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का कार्य बखूबी निभा रही है । साथ ही अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने का काम भी कर रही है । जैसा कि विदित है कि हरियाणा में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं । जिसके लिए डबवाली पुलिस स्कूलों की चेकिंग कर रही है व साथ ही स्कूल संचालकों को निर्देश भी दे रही है ।
इस संबंध में आज महिला थाना प्रभारी उप नि. कमला देवी ने अपनी टीम के साथ डबवाली के स्कूलों में जांच अभियान चलाया । इस अभियान में स्कूल संचालकों व प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है । महिला थाना प्रभारी ने बताया कि प्रायः देखा जाता है कि कुछ अराजक तत्व बोर्ड की परीक्षाओं के समय परीक्षा केंद्रों के आस पास आवारागर्दी करते हुए घूमते हैं और परीक्षाओं को प्रभावित करते हैं । ऐसे मनचलों पर कार्यवाही करने के लिए यह अभियान चलाया गया है । स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्कूल परिसर के सीसीटीवी कैमरों की जांच करते रहें व बंद पड़े कैमरों को ठीक करवाएं । परीक्षाओं के दौरान अगर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो इसकी सूचना आपातकालीन सेवा 112 व पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दें ।
उन्होने आगे कहा कि परीक्षाओं में विघ्न डालने वाले किसी भी अराजक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । साथ ही परीक्षा केंद्रों के आस पास धारा 163 लागू कर दी गई है जिससे परीक्षा केंद्रों के आस पास कोई भी फोटोस्टेट की दुकान नहीं खोली जाएगी । अगर कोई ऐसी गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।