पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नवनियुक्त एएसपी मयंक मुदगिल आईपीएस की अगुवाई में की मॉक ड्रिल
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज सोमवार को जिला पुलिस लाइन डबवाली में जनरल परेड का आयोजन किया गया । जिसमें नवनियुक्त एएसपी मयंक मुदगिल आईपीएस ने परेड का निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक ने परेड का बारीकी से निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड करवाई और दौड़ करवाई ।
पुलिस जिला डबवाली में कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर पुलिस लाइन में दंगा निरोधक पुलिस कंपनियों को मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया । इस दौरान पुलिस बल को विशेष ट्रेनिंग दी गई, जिससे जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह पुलिस बल हमेशा तैयार रहेगा । इस मॉक ड्रिल में उप पुलिस अधीक्षक व निरीक्षक स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला पुलिस में तैनात सिपाही तक सभी को प्रशिक्षण दिया गया है ।
मॉक ड्रिल के दौरान एएसपी मयंक मुदगिल ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि पुलिस कर्मचारियों की कार्यकुशल को और अधिक बेहतर बनाया जा सके । इस दौरान उन्होंने इस मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया । जहां भी उन्हें कमी मिली उसे दूर करने के आदेश दिए गए । उन्होंने कहा कि जब जिले में किसी प्रकार का माहौल बिगड़ता है तो पुलिस कर्मचारियों के पास ट्रेनिग का अभ्यास न होने के कारण समय पर दंगा नहीं रोक पाती । इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है । कई बार पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिग के बाद इसका अभ्यास करने का मौका भी नहीं मिलता । इसलिए समय-समय पर इस तरह की ट्रेनिग आयोजित की जाती है ताकि पुलिस कर्मचारियों को जो ट्रेनिग मिली है वो भूले ना । इस माक ड्रिल में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों को आंसू गैस के गोले छोड़ना व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए शील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया । अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनसे कैसे सख्ती से निपटा जाए तथा उनके साथ कानूनी कार्रवाई के तहत बल का प्रदर्शन कर उसका सही प्रयोग किया जाए, इसके बारे में भी प्रशिक्षित किया गया । अगर कहीं पर किसी प्रकार का माहौल खराब होता है तो इस तरह की टीम मौके पर पहुंचती है । ऐसे में अभ्यास जरूरी है । इसी को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है ।
*राइडर्स,ERV 112 व दुर्गा शक्ति महिला हेल्पलाइन पर तैनात कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश
उन्होने पुलिस लाइन में राइडर्स व ERV 112 पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अपने इलाकों में ज्यादा से ज्यादा गश्त व पेट्रोलिंग करें, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके । जिससे समाज के लिए भयमुक्त माहौल पैदा हो । उन्होंने राइडर्स व ERV 112 पर तैनात कर्मचारियों से उनके एरिया के बारे में पूछा गया । तथा उनको संबोधित करते हुए बताया कि उनको अपने एरिया में पढ़ने वाले एटीएम, बैंक, स्कूल, कॉलेज तथा सरकारी बिल्डिंग में बारे में जानकारी होनी चाहिए । उन्होंने दिशा निर्देश दिए कि उनके एरिया में जितने भी बैंक, एटीएम है वहां पर लगातार गश्त करेंगे । उन्होंने कहा कि स्कूल व कॉलेज में छुट्टी के समय जाम की स्थिति न पैदा होने दें । अपने-अपने एरिया में पडने वाले स्कूल व कॉलेज में छुट्टी के समय शरारती तत्वों पर नजर रखें । उन्होंने निर्देश दिए कि गस्त करते समय अपने वाहन का हूटर बजा कर चलें । रॉन्ग पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटवाएं । अगर कोई समस्या आती हो तो अपने उच्च अधिकारियों को इस बारे में बताएं । उनको दिशा निर्देश दिए कि सभी डायल 112 टीमों व राइडर्स आपस में तालमेल बनाए रखें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके । महिला हेल्पलाइन को निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि महिला विरुद्ध अपराधों पर तत्परता से कार्यवाही करें व महिलाओं को दुर्गा शक्ति एप्प इंस्टाल करवाएं व उन्हें ट्रिप मोनेटरिंग सुविधा के बारे में जागरूक करें ।
एएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शहरी एरिया में ट्रैफिक पर विशेष ध्यान देकर जाम की स्थिति पैदा ना होने दें । उन्होंने निर्देश दिए कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले तथा बुलेट पर पटाखे बजाने वालों पर अधिक से अधिक कार्रवाई करें । अगर दो या दो से अधिक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर जा रहे हो तो उनकी गहनता से जांच करें व ट्रिपल राइडिंग के ज्यादा से ज्यादा चालान करें । आज की इस जनरल परेड में रमेश कुमार उप पुलिस अधीक्षक डबवाली , प्रभारी यातायात तथा अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे ।