Home » हिसार » नगर निगम से समस्या हल करवाने के लिए 20 के 20 वार्डो में प्रतिनिधियों की कमेटी बनाई जाएगी- बजरंग गर्ग

नगर निगम से समस्या हल करवाने के लिए 20 के 20 वार्डो में प्रतिनिधियों की कमेटी बनाई जाएगी- बजरंग गर्ग

Facebook
Twitter
WhatsApp
177 Views

शहर में रूके हुए सभी विकास कार्य पूरे करवाएं जाएंगे- बजरंग गर्ग

बेसहारा गाय खुले में घूम रही है, उन गायों को गौशालाओं से बातचीत करके उन्हें गौशाला में भेजा जाएगा- बजरंग गर्ग

शहर में जो सीवरेज व बरसाती नाले, सड़क, पानी, सफाई की समस्या है उसे हल करवाया जाएगा- बजरंग गर्ग

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शहर में सांसद कोटे से सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएगें- बजरंग गर्ग

नगर निगम में प्रोपर्टी आईडी व हाऊस टैक्स के बिल ठीक करवाने के लिए चक्कर नही काटने पड़ेगे- बजरंग गर्ग

हिसार- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने अनेकों जगह जनसभा करके जनता से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू को वोट देने का अहवान किया। श्री गर्ग ने कहा कि हिसार में कांग्रेस का मेयर बनने पर शहर में रूके हुए सभी विकास कार्य पूरे करवाएं जाएंगे। हिसार में जो बेसहारा गाय खुले में घूम रही है, उन गायों को गौशालाओं से बातचीत करके उन्हें गौशाला में भेजा जाएगा ताकि हर रोज गाय द्वारा जो एक्सीडेंट हो रहे है। जिसके कारण सैकड़ों महिला व पुरुष घायल हो चुके है और अनेकों व्यक्तियों की जो मौत हो चुकी है, उससे राहत मिल सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि शहर में जो सीवरेज व बरसाती नाले, सड़क, पानी, सफाई की समस्या है उसे हल करवाया जाएगा। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शहर में सांसद कोटे से सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि नगर निगम में प्रोपर्टी आईडी व हाऊस टैक्स के बिल ठीक करवाने के लिए जनता को बार-बार नगर निगम में जो धक्के खाने पड़ रहे है और बिना पैसें के प्रोपर्टी आईडी व हाऊस टैक्स बिल ठीक नही हो रहे उस समस्या का समाधान करवाया जाएगा। हिसार के 20 के 20 वार्डो में प्रतिनिधियों की कमेटी बनाई जाएगी ताकि जनता की समस्या कमेटी द्वारा वही पर ही हल करवाई जा सकें और जनता को काम करवाने के लिए बार-बार नगर निगम में धक्के ना खाने पड़े।

फोटो बाबत- कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग को बुके देकर स्वागत करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices