95 Views
सिरसा। कालांवाली में रोड़ी रोड पर गर्ग मशीनरी स्टोर के बाहर रखी मोविल की 7.5 लीटर की कैनी साइकिल सवार व्यक्ति सुबह उठाकर ले गया। दुकान संचालक कालांवाली निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उसकी रोड़ी रोड पर गर्ग मशीनरी स्टोर के नाम से दुकान है। सुबह 8 बजे वह दुकान पर आया और कुछ सामान बाहर रखकर काम में लग गया। इसी दौरान एक साइकिल सवार मौका पाकर दुकान के बाहर रखी मोविल की 7.5 लीटर की कैनी चोरी कर ले गया। कुछ देर बाद उसे पता चला, जिसपर उसने पास लगे सीसीटीवी में देखा तो साइकिल सवार कैनी उठाकर बस स्टेंड की ओर जा रहा है। उसने बस स्टेंड में जाकर साइकिल सवार की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा, जिसपर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Post Views: 29