63 Views
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में ‘बायोग्राफी ऑफ़ ग्रेटेस्ट फिजिसिस्ट’ पर सेमिनार का आयोजन किया गया। भौतिक विज्ञान विभाग की प्रवक्ता प्रियंका बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी ही वह दिन है जब दुनिया भर में प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन ने अपनी खोज रमन इफेक्ट की घोषणा की थी। इसी दिन उन्होंने अपने आविष्कार से पर्दा हटाया था। इस खोज के लिए उन्हें 1930 में नोबल पुरस्कार मिला था। विज्ञान में नोबेल जीतने वाले वे पहले भारतीय और पहले अश्वेत थे तथा छात्राओं ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सीवी रमन, डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम, जेजे थॉमसन, मैरी क्यूरी तथा अल्बर्ट आइंस्टीन के व्यक्तित्व को उजागर किया। सेमिनार में 50 से अधिक छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सेमिनार के दौरान विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। महाविद्यालय की निर्देशिका डॉ कुलदीप कौर आनंद व प्राचार्या डॉ अभिलाषा शर्मा ने छात्राओं के सेमिनार में किए गए प्रदर्शन को देखकर उनकी प्रशंसा की व भविष्य में ऐसे ही कार्यकर्मों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
Post Views: 33