107 Views
हिसार : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने सेक्टर 14 के कम्युनिटी सेंटर में अपने साथियों सहित वोट डाला। बजरंग गर्ग ने कहा कि मेयर व पार्षद का चुनाव आपसी भाईचारे का चुनाव है और शहर के विकास का चुनाव है। शहर के सभी वार्डो के दौरे करने पर कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण हो रहे है। कही भी किसी प्रकार की दिक्कत नही है और सभी शहरवासी मिलजुल कर वोट कर रहे। बजरंग गर्ग ने वोटिंग कम होने चिंता प्रकट की।
Post Views: 42