85 Views
सिरसा, 02 मार्च।
जिले में 10वीं और 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए उपायुक्त शांतनु शर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारियों और परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण भी उपस्थित रहे। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिले में बोर्ड परीक्षाओं का सफल संचालन जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से कार्य करें।
बैठक में उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की खिड़कियां, दरवाजे पूर्ण रूप से सही हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। इसी तरह प्रत्येक कक्षा में प्राॅपर लाइटिंग की व्यवस्था का ध्यान रखा जाए। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक कक्षा में ड्यूल डेस्क और टाट-पट्टी की भी समुचित व्यवस्था की जाए। परीक्षा केंद्र पर अनावश्यक भीड़ न हो, इसके लिए गांव में सरपंच के माध्यम से मुनियादी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र अधीक्षक परीक्षा केंद्र की पवित्रता बनाए रखें और बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करते हुए बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया ने बताया कि जिले में 10 और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है, जो कि 29 मार्च तक जारी रहेंगी। जिले में 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 18858 विद्यार्थी 10वीं और 13231 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे।
Post Views: 35