सिरसा। श्री श्याम भंडारा संघ ट्रस्ट सिरसा द्वारा राजस्थान में श्री श्याम खाटू में 6 से 11 मार्च तक श्री श्याम फाल्गुन मेला महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस सिलसिले में विस्तृत जानकारी देते हुए संरक्षक पुरुषोत्तम, प्रधान सुनील सोनी व प्रवक्ता आकाश चाचाण ने कहा कि 6 से 11 मार्च तक आयोजित इस कार्यक्रम में प्रथम दिन भजन गायकों व नृत्य नाटिका द्वारा भजन अमृत वर्षा होगी। अगले दिन हवन यज्ञ होगा। 8 मार्च को निशान यात्रा निकाली जाएगी, जोकि रींगस दरबार से शुरू होगी। इस दिन श्याम बाबा की पावन ज्योत प्रज्वलित होगी। 10 मार्च को स्वर्गीय लाला रामस्वरूप सिंगला व स्वर्गीय माता श्रीमती सुशीला देवी की पावन स्मृति में एकादशी विशाल भंडारा आयोजित होगा, जोकि उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशी लाल के पावन सानिध्य में होगा। इस भंडारे में परम श्याम भक्त मनीष सिंगला बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए ज्योत प्रज्वलित करेंगे। चाचाण ने कहा कि उक्त कार्यक्रमों में विशाल भंडारे की अध्यक्षता प्रधान सुनील सोनी व संरक्षक पुरुषोत्तम गोयल करेंगे। 30 से 40 हजार भक्त रोजाना भंडारे में भोजन करेंगे। इसके अतिरिक्त 2 से 3 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था, मेडिकल सेवा व जल सेवा का प्रबंध ट्रस्ट द्वारा किया गया है।



