सी.एम. के. नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरसा में एन.एस.एस की दोनों यूनिट के युवा मेरा भारत और डिजिटल सारक्षता थीम पर आधारित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे व चौथें दिवस विभिन्न प्रकार के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः कालीन योग व प्राणायाम से हुई व हनुमान चालीसा पाठ कर सभी स्वयंसेवकों ने अध्यात्म की ओर एक कदम बढ़ाया कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ रंजना ग्रोवर नें विधाथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता हैं इसलिए दिन की शुरुआत योगा, व्यायाम मेडिटेशन आदि से करनी चाहिए जिससे शरीर को नवीन उर्जा मिलती हैं विधाथीॅ सदेव अनुशासन के पथ पर अग्रसर रहते हुए परिश्रम करते रहें निश्चित रूप आप हर क्षेत्र में सफल होगें कार्यक्रम सारणी अनुसार शिविर में “बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें विद्यार्थियों ने वेस्ट सामान को पुनः उपयोग कर अद्भुत कलाकृतियां बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। वहीं सभी स्वयंसेवकों ने डिजिटल साक्षरता पर अपने विचार साझा किए , जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार अपने पाठ्यक्रम में डिजिटल साक्षरता द्वारा लाभ प्राप्त किया जा सकता है तथा अपने सीखने के अनुभवों को बेहतर कर सकते है वही महाविद्यालय के एन.एस.एस के स्वयंसेवक हरिश कुमार नें 22 से 28 फरवरी एन.एस.एस के शिविर नैशनल इंटीग्रेशन कैंप तमिलनाडु के विवेकानंद महाविद्यालय कन्या कुमारी में भाग लिया जो कि बेहद हर्ष का विषय हैं इस पर महाविद्यालय प्राचार्या ने हरिश को आशिर्वाद देते मंगल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की नोडल आफिसर डाॅ दीपिका शर्मा कार्यक्रम अधिकारी डॉ रति तिवारी डॉ सरबन कम्बोज ने विधाथियों को सन्देश सम्बोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार डिजिटल साक्षरता से शैक्षणिक सफलता मिलती है व रोजगार में वृद्धि की जा सकती है इसलिए अधिक से अधिक डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करे कार्यक्रम के अन्त में स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कार्य संपन्न किया गया तथा पर्यावरण सुरक्षा, व प्रकृति प्रेम का प्रदर्शन किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी संस्कृति व कला का प्रदर्शन किया !



