हॉट स्पॉट परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल द्वारा रखी जाएगी पैनी नजर
अव्यवस्था फैलाने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगाः- सिद्धान्त जैन आईपीएस
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि जैसा कि विदित है की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं । पूर्व में हुई पेपर लीक की घटनाओं के मद्देनजर हॉट स्पॉट परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है । डबवाली पुलिस का उद्देश्य है कि परीक्षाओं में पारदर्शिता बरकरार रखी जाए और आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाए । हर परिस्थिति से निपटने के लिए डबवाली पुलिस पूरी तरह से तैयार है ।
पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उन सभी परीक्षा केंद्रों में जहां परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा है , वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है जो आस-पास की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेंगे । साथ ही सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने एरिया में पड़ने वाले सभी गांवों के सरपंचों से सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे व किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस की सहायता करेंगे । इसी तरह सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने के लिए पेट्रोलिंग पार्टियां भी बनाई गई हैं जो लगातार परीक्षा केंद्रों की स्थिति का जायजा लेते रहेंगे । स्वंय थाना एवं चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों की परीक्षा शुरू होने से पहले जांच करेंगे । किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि होने पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे ।



