Home » सिरसा » संपूर्ण समर्पण भाव, साधना एवं लग्न से ही हासिल होती है सफ़लता: सीईओ डा. सुभाष चंद्र

संपूर्ण समर्पण भाव, साधना एवं लग्न से ही हासिल होती है सफ़लता: सीईओ डा. सुभाष चंद्र

Facebook
Twitter
WhatsApp
44 Views
जीएनसी सिरसा में एनएसएस कैंप के दौरान हुआ व्याख्यान का आयोजन व चला पौधारोपण अभियान
सिरसा: 6 मार्च:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह के संरक्षण एवं एनएसएस प्रभारी डॉ. जीतराम शर्मा के संयोजन में आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के तीसरे दिन का आगाज़ जिला परिषद, सिरसा के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र के प्रेरणाप्रद एवं ज्ञानवर्धक व्याख्यान की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ हुआ। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. सुभाष चंद्र ने एनएसएस के स्वयंसेवियों के समक्ष अपने जीवन से जुड़े हुए विभिन्न तथ्यों और संघर्ष के पलों को विस्तृत रूप से सांझा करते हुए प्रेरित किया कि जीवन में निर्धारित किए हुए अपने लक्ष्यों से कभी मुंह नहीं मोड़ना चाहिए और विपरीत परिस्थितियों से कभी हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य की पूर्ण समर्पण के साथ साधना की जाए तो निश्चय ही सफलता प्राप्त होती है। इसके पश्चात शहर के प्रमुख समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय में पौधारोपण किया एवं पर्यावरण को संरक्षित करने और लगाए गए पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने स्वयंसेवियों को शिविर के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं। शिविर को सफलतापूर्वक संचालित किए जाने में डॉ. जीतराम शर्मा, डॉ. मंजू कंबोज, डॉ. रमेश सोनी एवं डॉ. इंदिरा जाखड़ सहित समस्त कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदत्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices