सिरसा। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूर्टवाला में वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि सिरसा के नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर और स्वागत गीत से हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने समूहगानए गिद्दाए लोकनृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित हुए अतिथियों व विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षा सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षाओं में प्रथमए द्वितीय व तृतीय रहने वाले तथा बोर्ड परीक्षाओं में मैरिट प्राप्त करने वाले व विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं व अन्य गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल ने अपने संबोधन में बताया कि शिक्षा हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह हमें ज्ञान कौशल और मूल्यों की शिक्षा देती है, जो हमें एक अच्छा नागरिक और एक सफल व्यक्ति बनने में मदद करती है। विद्यार्थी अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए गहन अध्ययन करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज राजकीय विद्यालय में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजकीय विद्यालयो में प्रवेश ले। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सरपंच सुमन सोनी, मंजू राहड़ पंचायत समिति सदस्य, इंद्रपाल जोशी अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन समिति ने शिरकत की। विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपस्थित सभी अतिथिओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व इस दौरान उन्होंने आए हुए सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एपीसी बलवीर सिंह, विनोद थाकन, ऐलनाबाद मॉडल संस्कृति विद्यालय के प्राचार्य अनिल दहिया, खारी सुरेरां वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य जगसीर सिंह, धोलपालिया विद्यालय के प्राचार्य रायसिंह, प्रवक्ता अतुल, डा. चंद्र सैनी, सुरेश शर्मा, हरदीप सिंह, साहब राम, भगतराम शर्मा, सुभाष सुथार सहित अध्यापकगण सहित गणमान्यजन उपस्थित रहें।