चेतावनी, कार्रवाई न होने पर बार काऊंसिल ऑफ इंडिया के समक्ष उठाया जाएगा मामला
सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त स्थित लाला हंसराज फुटेला कॉलेज ऑफ लॉ के छात्र जनित कुमार पुत्र दलबीर सिंह ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ दी गई शिकायत पर कार्रवाई न होने पर एक बार फिर कुलपति को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। अपनी शिकायत में जनित कुमार ने बताया कि वह लाला हंसराज फुटेला कॉलेज ऑफ लॉ सिरसा में एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स में छठे सेमेस्टर का विद्यार्थी है। उसने बताया कि 14 फरवरी 2025 को उसने लाला हंसराज फुटेला कॉलेज ऑफ लॉ सिरसा द्वारा एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स की लंबे समय से कक्षाएं ना लगाने वाले विद्यार्थियों की अवैध रूप से हाजरी पूर्ण करने, नियमित कक्षाओं का संचालन न करने, विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों का उल्लघंन करने वाले महाविद्यालय की जांच करवाने बारे शिकायत दी थी। शिकायत पत्र का डायरी नं. 664 है। जनित कुमार ने कहा कि अभी तक लाला हंसराज फुटेला कॉलेज ऑफ लॉ सिरसा के खिलाफ विश्वविद्यालय द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह महाविद्यालय लंबे समय से अवैध तरीके से दाखिले करवाकर विद्यार्थियों की घर बैठे डिग्री करवा रहा है। विद्यार्थी महाविद्यालय में आएं या ना आएं उनकी हाजरी पूरी कर दी जाती है। हमारी कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 70 से ज्यादा है, जिनमें से कक्षा लगाने वाले विद्यार्थी तीन चार ही हैं, वह भी कभी-कभी आते हैं। अन्यथा मुझे अकेले को ही कक्षा में पढ़ाया जाता है। यह विश्वविद्यालय व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों का सरेआम उल्लघंन है। विद्यार्थी जनित कुमार ने कुलपति से आग्रह किया कि लाला हंसराज फुटेला कॉलेज ऑफ लॉ सिरसा के सीसीटीवी कैमरों क जांच करें व महाविद्यालय पर जांच बैठाकर महाविद्यालय की मान्यता रद्द की जाए, ताकि विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ न हो। वहीं उसने चेतावनी दी कि जल्द इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इस मामले को बार काऊंसिल ऑफ इंडिया के समक्ष भी उठाया जाएगा।