Home » हिसार » विधायक चंद्रप्रकाश ने बजट सत्र के लिए आदमपुर हलके के विकास से संबंधित दिए सुझाव

विधायक चंद्रप्रकाश ने बजट सत्र के लिए आदमपुर हलके के विकास से संबंधित दिए सुझाव

Facebook
Twitter
WhatsApp
42 Views

– विधायक चंद्रप्रकाश ने बजट में आदमपुर हलके के विकास के लिए पर्याप्त राशि जारी करने की मांग की
– बजट में पर्याप्त राशि का प्रावधान करने से आदमपुर हलके का होगा समुचित विकास : विधायक चंद्रप्रकाश

हिसार/आदमपुर मंडी : विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने बजट में आदमपुर हलके के विकास के लिए पर्याप्त राशि जारी करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर आदमपुर हलके में विकास कार्यों की जरूरतों का उल्लेख किया है। चंद्रप्रकाश ने आदमपुर की जर्जर सडक़ों व लचर पेयजल व्यवस्था की समस्या से अवगत करवाते हुए सडक़ों को दुरुस्त करवाने, नई सडक़ों के निर्माण व समुचित पेयजल व्यवस्था करवाने की मांग की है। उन्होंने ट्यूबवेल स्थापित करने व नहरों के पुनरुद्धार के लिए समुचित राशि जारी करने पर भी जोर दिया है।
विधायक चंद्रप्रकाश ने स्पष्ट किया है कि आदमपुर हलके के बहुत से गांवों में वाटर वर्क्स की सुविधा नहीं है। दूसरों गांवों के वाटर वर्क्स से जलापूर्ति नियमित नहीं होती है। इसलिए गांववासियों को पानी के लिए भी जूझना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए गांव चबरवाल, खारा बरवाला, किशनगढ़, महलसरा, राजीव नगर व मालापुर में वाटर वर्क्स स्थापित करने की नितांत आवश्यकता है। इनकी स्थापना के लिए बजट में पर्याप्त राशि का प्रावधान होना चाहिए।
आदमपुर हलके के बहुत से गांव राजस्थान की सीमा से सटे हैं और इन गांवों में रेतीली मिट्टी की बहुतायत है। इन गांवों में पानी पहुंच नहीं पाता या काफी कम मात्रा में पहुंचता है। इसलिए इन गांवों में खेती के लिए जलापूर्ति की पुख्ता व्यवस्था की जरूरत है। इन गांवों में अंतिम छोर तक जलापूर्ति के लिए खालों को पक्का करने की आवश्यकता है।
जलस्तर ऊंचा होने के कारण सीसवाल व कोहली गांव के आसपास की 3500 एकड़ भूमि में जलभराव हो गया है और भूमि सेमग्रस्त हो गई है। इस अवांछित जल की निकासी के लिए ट्यूबवेल स्थापित करने की आवश्यकता है। ट्यूबवेल के माध्यम से इस पानी को नहरों में आसानी से डाला जा सकेगा और ग्रामवासियों को राहत मिलेगी। इसके लिए भी पर्याप्त बजट जारी करने की आवश्यकता है।
बासड़ा सब माइनर बुड़ाक व बालसमंद में जलापूर्ति का सशक्त माध्यम है लेकिन पिछले कई वर्षों से यह सब माइनर जर्जर हालत में है। इसलिए विधायक चंद्रप्रकाश ने बासड़ा सब माइनर-2 के पुनर्निर्माण व पुनरुद्धार के लिए राशि का प्रावधान करने की बात कही है।
बालसमंद में कई वर्ष पहले अनाज मंडी की स्थापना की गई थी लेकिन देखभाल व संभाल के अभाव में अनाज मंडी की दशा दयनीय है। इसलिए यहां आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ सब-यार्ड के निर्माण के लिए बजट में प्रावधान होना चाहिए।
चंद्रप्रकाश ने लिखा है कि बालसमंद में चौ. भजनलाल गवर्नमेंट कॉलेज की स्थापना हुए कई वर्ष हो गए हैं लेकिन विडंबना है कि यह कॉलेज बालसमंद के प्राइमरी स्कूल में संचालित किया जा रहा है। पर्याप्त स्टाफ व भवन के अभाव में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। समुचित शिक्षा व पर्याप्त साधनों के लिए कॉलेज के लिए नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए राशि जारी करने की जरूरत है।
सरकार का दावा है कि गांव से गांव को जोडऩे वाले सभी लिंक रोड 100 प्रतिशत पक्के कर दिए हैं जबकि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार आदमपुर हलके की 80 प्रतिशत सडक़ों की हालत जर्जर है। इसलिए गांवों के लिंक रोड व अन्य सडक़ों के पुनर्निर्माण व पुनरुद्धार के लिए पर्याप्त बजट जारी करने की नितांत आवश्यकता है।
सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कहा कि आदमपुर हलके में विकास की काफी जरूरत है। उन्होंने कहा कि हलकावासी कई वर्षों से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसलिए प्रदेश के लिए जल्द ही जारी होने वाले बजट में पर्याप्त राशि का प्रावधान करने से आदमपुर हलके का समुचित विकास होगा और हलकावासियों को कई समस्याओं से निजात मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices