सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम, सिरसा में फाल्गुन शुदी एकादशी व द्वादशी, 10 व 11 मार्च को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के प्रवक्ता दिपेश गोयल ने बताया कि 10 मार्च की रात्रि 8.15 बजे से प्रभु ईच्छा तक कीर्तन होगा, जिसमें बाहर से आए कलाकार बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। इसी दिन आसपास के गांवों व शहर से आए श्रद्धालु बाबा श्याम को ध्वजा अर्पण कर शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। रात्रि को भव्य आतिशबाजी होगी और भक्तों के संग गुलाल व फूलों की होली खेली जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था मंदिर कमेटी की ओर से की जाएगी। मध्य रात्रि को बाबा की पावन आरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 मार्च द्वादशी को बाबा की पावन ज्योत जलाई जाएगी और बाबा को भोग लगाने के बाद भक्तों को खीर चूरमे का प्रसाद वितरित किया जाएगा।