Home » सिरसा » नगर परिषद अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सुनीं जनसमस्याएं

नगर परिषद अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सुनीं जनसमस्याएं

Facebook
Twitter
WhatsApp
52 Views
हिसारिया बाजार स्थित कार्यालय में सुनी जनसमस्याएं
स्वच्छ पेयजल, टूटी सड़कांे की मुरम्मत व सीवरेज ओवरफ्लो की समस्याएं रखी लोगों ने
नगर परिषद अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दे समस्या के समाधान करने के दिए निर्देश
स्ट्रॉम वाटर प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से पूरा करने व खोदी गई सड़कों को भरने का दिया आदेश
सिरसा। नगर परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। आज हिसारिया बाजार स्थित हलोपा कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष वीरशांति स्वरूप व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने जन समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाया। इस अवसर पर अलग-अलग वार्डों से चुनकर आए पार्षद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शहर की सरकार अब एक्टिव मोड में आ चुकी है। सोमवार से शुक्रवार तक हिसारिया बाजार स्थित हलोपा कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में शहर के नागरिक अपने इलाके से सम्बंधित शिकायतें रख सकते हैं जिनका अधिकारियों को निर्देश देकर निपटारा करवाया जाएगा। आज शिविर के पहले दिन शहर के अलग-अलग वार्डों के लोगों से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या के समाधान की मांग रखी। साथ ही शहर में चले रहे स्ट्रॉम वाटर प्रोजेक्टर को तेजी से पूरा करवाने की मांग भी रखी गई थी। शिकायत लेकर आए लोगों का कहना था कि स्ट्रॉम वाटर के लिए डाली जा रही पाइपों के लिए सड़कों की खुदाई की गई है। कार्य धीमी गति के चलने के कारण लोगों को बाजारों में आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप ने प्रोजेक्ट से जुड़े ठेकेदारों को कार्यालय में बुलाकर निर्देश दिए कि कार्य तेजी से पूरा किया जाए। जहां भी पाईप लाइन डाली जा रही है वहां तत्परता के साथ मिट्टी भराई का कार्य किया जाए ताकि लोगांे को आवाजाही के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने शिकायत लेकर आए लोगांे को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी शिकायतों का निपटारा करवाया दिया जाएगा। सभी वार्डों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा और सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का निदान करवाया जाएगा। जहां-जहां जरूरत होेगी वहां नई पाइप लाइनें डाली जाएगी ताकि समस्या का पूर्ण समाधान हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के जिस भी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की मुरम्मत की जरूरत है वहां मुरम्मत करवाई जाएगी। जहां नई लाइटें लगनी हैं वहां नई लाईटे लगाई जाएंगी। इस मौके पर नव निर्वाचित पार्षद अंग्रेज बठला, पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला, पार्षद मोनिका सर्राफ, पार्षद हेमकांत शर्मा, पार्षद रूबी सेठी, पार्षद मनमोहन मिढ़ा,पार्षद राजन शर्मा, पार्षद विक्रम सैनी, पार्षद मनीष कुमार, पार्षद आशा रानी, पार्षद पूजा सैनी, पार्षद कुसुम रानी, पार्षद जसपाल सिंह,पार्षद जोगेंद्र सिंह,पार्षद बलविंदर सिंह, दीपक सेठी सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices