सिरसा। संगम स्कूल भरोखां में रोड़ी के अस्पताल एवं नशा मुक्ति केंद्र द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहने के बारे में एक जागरूकता कैंप लगाया गया। इस कैंप में काउंसलर जगदीप ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। जगदीप ने बच्चों को बताया कि नशा हमारे शरीर और मन के लिए बहुत हानिकारक है। उन्होंने बताया कि नशे की लत हमें अपने लक्ष्यों से दूर कर देती है और हमारे जीवन को बर्बाद कर देती है। इसके अतिरिक्त जी एन एम प्रगति और आरती ने बच्चों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि नशा हमारे समाज के लिए भी बहुत हानिकारक है और हमें इसके खिलाफ एकजुट होकर लडऩा चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य अध्यापक छगन सेठी ने बच्चों को नशे से दूर रहने एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कैंप में बच्चों ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। यह कैंप बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने में सफल रहा। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ एवं परिवहन तंत्र के सभी कर्मचारी उपस्थित थे