Home » देश » गर्ग मोटर्स का शानदार आगाज

गर्ग मोटर्स का शानदार आगाज

Facebook
Twitter
WhatsApp
72 Views

सिरसा। सिरसा में अपने कदम बखूबी गाडऩे के बाद गर्ग मोटर्स (महिंद्रा एंड महिंद्रा) की नई ब्रांच का ऐलनाबाद में बाईपास रोड पर शानदार तरीके से आगाज हुआ। ब्रांच के उद्घाटन अवसर पर कंपनी के रीजनल सैल्ज मैनेजर राहुल वैद्य, रीजनल कस्टमर केयर मैनेजर रवि खुराना, सीवी लीड अनुज अग्रवाल, एरिया सेल्ज मैनेजर हर्ष लाल, मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मित्त्तल, बसंत गर्ग, अजय गर्ग, श्याम गर्ग, सलील गर्ग, राजबीर गर्ग, जनरल मैनेजर गुलशन मेहता उपस्थित थे। रीजनल सैल्ज मैनेजर राहुल वैद्य ने रिबन काटकर ब्रांच का शुभारंभ किया और सभी को नई ब्रांच के लिए शुभकामनाएं दी। सर्वप्रथम उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर केक काटा। उन्होंने कहा कि गर्ग मोटर्स अपने आप में एक ब्रांड है और गाडिय़ों की दुनियां में लंबे समय से अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले ग्राहक न केवल गाड़ी, बल्कि विश्वास व भरोसा भी लेकर जो हंै, जोकि कंपनी के लिए प्लस प्वाइंट है। उन्होंने कहा कि गर्ग मोटर्स अभी तक ग्राहकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरा है और उम्मीद है कि ऐलनाबाद व आसपास के लोगों की उम्मीदों को भी पंख लगाने का काम करेगा। इस मौके पर कंपनी के सीईओ धर्मवीर सैनी ने कहा कि गर्ग मोटर्स का नाम किसी से छुपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां कंपनी की ओर से लग्जरी गाडिय़ों के साथ-साथ कमर्शियल गाडिय़ां भी उपलब्ध करवाई जाएगी। कंपनी की ओर से फाइनेंस सहित अन्य सुविधाएं ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप भी आधुनिक तरीके से बनकर तैयार है और हर प्रकार की सुविधा ग्राहकों को यहां एक ही छत के नीचे मुहैया करवाई जाएगी। इलैक्ट्रिक गाडिय़ों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व महिंद्रा एंड महिंद्रा की बीई-6ई व एक्सईवी-9ई इलैक्ट्रिक गाडिय़ों की शानदार लांचिंग की गई। ये दोनों गाडिय़ों ग्राहकों को काफी पसंद आई और इनकी बुकिंग भी एडवांस में चल रही है। आधुनिकता के साथ-साथ लोगों की सोच में भी बदलाव हुआ है और लोग ग्जरी गाडिय़ों को अधिक तरजीह दे रहे हंै। गर्ग मोटर्स (महिंद्रा एंड महिंद्रा) का भी प्रयास है कि ग्राहकों को उनके मन माफिक गाडिय़ां उपलब्ध करवाई जाए और वो भी मनमाफिक दामों में। उन्होंने कहा कि इन गाडिय़ों ने इलैक्ट्रिक की दुनियां में धमाका किया है और चहुंओर महिंद्रा ही महिंद्रा का नाम गूंज रहा है। कंपनी के असिस्टेंट जनरल  मैनेजर परमजीत सिंह विरदी ने ब्रांच के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे अधिकारियों, समाजसेवियों व गणमान्यजनों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices