नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा
पुलिस प्रवक्ता डबवाली ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक, पंचकूला के निर्देशानुसार हरियाणा के हर जिला मे नारकोटिक्स मादक पदार्थ के अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए समय-2 पर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जाता है । नारकोटिक्स ( मादक पदार्थ) तस्करी करने वालो को काबू करने के इस चेकिंग अभियान चलाया गया ।
स्वैट कमांडो टीम के साथ मिलकर नाका लोहगढ़ पर संदिग्ध वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई । मोटरसाइकिल जिस पर अगर दो या दो से अधिक व्यक्ति बैठे हों उनकी गहनता से चेकिंग की जा रही है । प्रायः नशा तस्करी के कई मामलों में मोटरसाइकिल सवार की मौजूदगी पाई गई है । इसके साथ ही उनकी टीम द्वारा गांव खुईयां मलकाना में नहर के पास बीड़ में नशा करने वालों व नशा तस्करी करने वालों के लिए तलाशी अभियान चलाया गया । उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा । नशा तस्कर या तो डबवाली छोड़ दे या नशे का कारोबार । उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर उनके आसपास कोई नशा बेचता या करता पाया जाता है तो उसकी सूचना संबंधित थाना को जरूर दें । आपका सहयोग ही डबवाली पुलिस के नशा मुक्त डबवाली अभियान में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा ।