आरोपी को काबू कर चोरीशुदा मोटरसाईकल किया बरामद
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान गुरजंट पुत्र जगतार सिंह निवासी कोतगुरु जिला बठिंडा के रूप में हुई है । आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल TVS Sport बरामद किया गया है ।
इस संबंध में प्रभारी स्पेशल स्टाफ सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 24.01.2025 को राजेन्दर सिंह पुत्र गुलजारी लाल निवासी शक्ति नगर रतिया जिला फतेहाबाद की शिकायत पर कि गुरुद्वारा सिंह सभा नजदीक आर्य विद्या मंदिर मंडी डबवाली के पास से उसका कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करके ले जाने पर थाना शहर में अभियोग दर्ज किया गया था । जो उनकी टीम द्वार जिला डबवाली में चोरीशुदा वाहनों के लिए चलाए गए स्पेशल अभियान में चेकिंग के दौरान शक की बिनाह पर एक मोटरसाइकिल को रुकवा कर चेक किया तो वह मोटरसाइकिल चोरी का पाया जाने पर आरोपी गुरजंट उक्त को काबू करके उसके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके अन्य वारदात के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी ।