सिरसा। संगम स्कूल भरोखां में सीनियर्स के सम्मान में जुनियर विद्यार्थियों ने विदाई पार्टी आयोजित की।
इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिनमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अध्यापक छगन सेठी ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इसी प्रकार सफलता की सीढिय़ां चढ़ते हुए अपने उद्देश्य को प्राप्त करके अपने सपनों को साकार करते हुए अच्छे इंसान बनें और अपने माता-पिता तथा अपने स्कूल का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल पढ़ाई करना ही नहीं है, बल्कि अच्छे इंसान बनाना भी है। उन्होंने सीनियर्स को विदाई देते हुए कहा कि वे अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए समाज में एक अच्छे नागरिक के रूप में योगदान करें। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गाने और नृत्य के अतिरिक्त अध्यापक वर्ग के लिए मन मोहक टाईटल शामिल थे। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विदाई पार्टी में स्कूल के शिक्षकों ने भी भाग लिया और बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ और परिवहन तंत्र के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।