Home » देश » सिरसा में एन एस एस के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

सिरसा में एन एस एस के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ 

Facebook
Twitter
WhatsApp
31 Views
राजकीय महिला महाविद्यालय,
एन एस एस संस्कारों का संवाहक  : सुमन शर्मा 
सिरसा: 21 मार्च
राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा की अध्यक्षता व एन एस एस इकाई की  प्रभारी डा. प्रीत कौर के तत्वावधान राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर की आरम्भ सभी के हार्दिक अभिनंदन से किया गया । आज के कार्यक्रम का आगाज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमन शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया |  सुमन शर्मा  ने अपने सम्बोधन में कहा कि  “एनएसएस केवल एक सेवा योजना नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी, अनुशासन और सेवा भावना का विकास करती है।” उन्होंने स्वयंसेविकाओं को समाज सेवा के महत्व को समझाते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए और जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख लक्ष्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का समुचित विकास करना है । सुमन शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सेवा भाव से किया गया कार्य न केवल दूसरों के जीवन में बदलाव लाता है, बल्कि स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व को भी सशक्त बनाता है। उन्होंने एनएसएस की थीम “NOT ME, BUT YOU” को अपनाने की अपील की और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लेने के लिए सभी को प्रेरित किया।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. विक्रमजीत सिंह ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य स्वयंसेविकाओं में सेवा, परिश्रम और सामूहिक चेतना की भावना विकसित करना है। इस शिविर के माध्यम से आप न केवल समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझेंगी, बल्कि अपनी नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करेंगी।” उन्होंने स्वयंसेविकाओं को आत्मनिर्भर बनने और समाज के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान किया।
एन एस एस इकाई की प्रभारी डा. प्रीत कौर ने भी स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव करके राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं।और सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा सभी स्वयंसेविकाओं से सांझा की और कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस शिविर में लगभग पचास छात्राएं भाग ले रहीं हैं इस शिविर में स्वच्छ भारत अभियान ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त भारत अभियान , अंग दान महादान , सड़क सुरक्षा और इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो.मोनिका गिल, प्रो. अंकिता मोंगा, प्रो. रूपिंदर कौर, प्रो संदीप, प्रो.किरण बाला,  प्रो. मीनू गर्ग, प्रो. रितिका , प्रो. निर्मला रानी, प्रो. मनीषा गर्ग , प्रो. कपिल सैनी, प्रो. सुनील सोनी, प्रो. मुकेश सुथार के साथ गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों श्री बलजीत सिंह सहायक, श्री ललित कुमार एन एस एस लिपिक, सुश्री सुखविंदर, सुश्री ऋतू रानी, सुश्री प्रोमिला रानी सुश्री मीनू , सुश्री तानिया  सहित महाविद्यालय की  एन एस एस इकाई की सभी स्वयंसेविकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अत: में प्रो. मोनिका गिल द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices