15 लाख रुपये की 85 किलो 350 ग्राम डोडा –पोस्त व कार सहित दो अन्तर्राज्यीय तस्कर काबू
आरोपी करतारा 40 वर्षो से नशीले पदार्थो का पेशेवर तस्कर है
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए टीम ने भारत माला रोड डबवाली के निचे नाकाबन्दी के दौरान 85 किलो 350 ग्राम डोडा पोस्त व गाडी नम्बर HR05Z-3366 मार्का स्विफ्ट डिजायर सहित आरोपी करतारा राम उर्फ करतार पुत्र बलदेव निवासी परलीका जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) व जजराम पुत्र गिन्द्र राम निवासी शेलवाला तहसील पातडां जिला पटियाला (पंजाब) को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि दिनांक 21.03.2025 को उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ डबवाली के एएसआई .बलवान सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशाखोरी के सम्बन्ध में बस अड्डा गांव डबवाली मौजूद थे । जो एएसआई ने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर बताये गये स्थान डबवाली से सिरसा रोड़ पर भारत माला रोड़ पुल के निचे पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की । जो कुछ ही समय के बाद डबवाली की तरफ से एक गाड़ी रंग सफेद आती हुई दिखाई दी । जिसको नजदीक आने पर रूकने का ईशारा करके गाडी को रुकवाकर साथी कर्मचारियों की सहायता से गाडी के अन्दर बैठे दोनो व्यकितयों को काबू करके नियमानुसार कार की तलाशी ली तो कार में से 5 कट्टो में डोडा पोस्त बरामद हुई । डोडा पोस्त बरामद होने पर थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी करतारा राम उर्फ करतार पुत्र बलदेव निवासी परलीका जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) ने पूछताछ में बताया कि वह करीब डेढ वर्ष पहले तस्करी व अन्य मामलों के संबंध में 23 साल जेल काटकर आया है । आरोपी करतारा सिंह अपने भानजे जजराम के साथ मिलकर तस्करी का काम करता है । शुरू में उसे 25000/-रुपये व 3 किलो डोडा पोस्त देता था । जो अब कुछ दिनो से दोनो पार्टनर के रूप में कार्य करते है । आरोपी करतारा को 10 किलो अफीम व 13 किलो अफीम तथा 5 बोरी डोडा पोस्त के मामलों मे 30 साल की जेल हुई थी । इनमे से एक मामले में उसे छूट होने पर 23 साल की सजा हुई थी । आरोपी करतारा थाना गोगामेड़ी(गोगामेड़ी) में हिस्ट्रीशीटर है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पेशेवर तस्कर है । जो काफी सालों से नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करते आ रहे है । पकड़े गये आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान अन्य मामलों के बारे में जानकारी जुटाकर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी काबू किया जाएगा ।
शुरुआती जांच में आरोपी करतारा की निम्न मामलों में संलिप्तता पाई गई है ।
- दिनांक 14.10.1986 धारा एनडीपीएस एक्ट 10 किलो अफीम का मामला थाना जाखल(फतेहाबाद)
- 10 किलो पोस्त का मामला थाना नथाना भूचो मंडी(पंजाब)
- 1989 में 13 किलो अफीम का मामला थाना बड़ागुढ़ा(सिरसा)
- 1998 में 5 बोरी चूरा पोस्त का मामला थाना सदर सिरसा
- 1999 में 5 बोरी चूरा पोस्त का मामला थाना रोड़ी(सिरसा)
- 12 बोरी चूरा पोस्त का मामला थाना भादरा(राज.)
- 2014 में धारा 302 भा.द. स. थाना रानियां(सिरसा)
- 2008 में धारा 302 भा.द.स. थाना नोहर(राज.)
- 1985 में धारा 326 भा.द.स. थाना नोहर(राज.)
- 1986 में धारा 376 भा.द. स. थाना नोहर(राज.)
- 1994 में सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला थाना नोहर(राज.)
- 1980 में लड़ाई झगड़े का मामला थाना नोहर(राज.)
- अभियोग न. 151/2024 धारा 420/406,467 भा.द.स. थाना गोगामेड़ी(राज.)
- अभियोग न.28/2004 धारा 392 भा.द.स. थाना रावतसर(राजस्थान)
- अभियोग न. 38/98 एनडीपीएस एक्ट थाना रोड़ी(सिरसा)
16.228/1994 एनडीपीएस एक्ट थाना भादरा(राजस्थान)