जलालआना में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में थाना औढ़ा पुलिस टीम ने किया आमजन को नशे के खिलाफ डबवाली पुलिस की मुहिम में शामिल होने का आह्वान
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में डबवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत थाना औढ़ा पुलिस टीम ने गांव जलालआना में नशा मुक्ति कार्यक्रम कर ग्रामीणों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से लड़ने के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि नशा समाज का दुश्मन है, इसलिए समाज से नशे को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सभी ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं तथा युवा क्लब अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके । प्रत्येक व्यक्ति डबवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही नशा मुक्त समाज मुहिम में अहम योगदान देकर इसे जन आंदोलन का रुप देने में सहयोग करें ।
इस अवसर पर मौजूद लोगों को नशे के खिलाफ इस अभियान के बारे मे बताते हुए सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि डबवाली पुलिस की विभिन्न अपराध शाखाओं की टीमों द्वारा नशा तस्करों पर दिन प्रतिदिन प्रहार कर रही हैं जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है तथा युवाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों तथा कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है, परंतु इस अभियान को शत प्रतिशत कामयाब बनाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है । उन्होंने कहा कि समाज का प्रत्येक नागरिक नशा मुक्त समाज बनाने में अग्रणी भूमिका अदा करें । नशे के सौदागरों की असली जगह जेल में है । इसलिए नशा बेचने वालों की सूचना बेझिझक पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके । उन्होने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि नशे के खिलाफ युद्ध में आप लोग पुलिस का साथ दें । उन्होंने कहा की अगर किसी वजह से गलत संगत का शिकार होकर कोई व्यक्ति नशे से ग्रसित हो गया है तो उसे नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें, जिला पुलिस की नशा मुक्ति टीम इसमें पूरा सहयोग करेगी और उनकी सरकारी हस्पताल में काउंसलिंग करवाकर दवाई दिलवाई जाएगी । उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन व आमजन के अतुलनीय सहयोग से अब तक जिला के 62 गांवों व शहर डबवाली व कालांवाली के 16 वार्डों को नशा मुक्त किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि युवा देश की शान है इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना व अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें । अगर किसी के परिवार में कोई नशे का कारोबार करता है या नशे का सेवन करता है तो बगैर किसी संकोच के उसकी सूचना दें ताकि नशे जैसी बुराई को जड़ मूल से समाप्त किया जा सके । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।