158 मरीजों की जांचीं आंखें, 18 आप्रेशन के लिए चयनित
सिरसा। समाज सेवी बृज मोहन सिंगला की धर्मपत्नी स्वर्गीय ललिता देवी सिंगला की याद में महाराजा अग्रसेन प्राकृतिक अस्पताल में बाबा बिहारी नेत्रालय की ओर से आंखों की जांच के लिए कैंप लगाया गया। संस्था के सचिव शेखर महिपाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सोसायटी के अध्यक्ष प्रवीण बागला ने किया। इस कैंप में 158 लोगों के नेत्रों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञा डा. नीरू गिजवानी की टीम द्वारा की गई और जरूरत अनुसार मरीजों को दवाईयां दी गई। 18 मरीजों का आप्रेशन के लिए चयन किया गया, जिनका आप्रेशन बाबा बिहारी नेत्रालय में नि:शुल्क किया जाएगा। इस दौरान बाबा बिहारी नेत्रालय की नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉ. नीरू गिजवानी ने कहा कि आंखें शरीर का बहुत ही संवेदनशील पार्ट है, इस लिए हमें आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आंखों संबंधी कोई भी समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। महाराजा अग्रसैन प्राकृतिक चिकित्सालय के कार्यकारी प्रधान सुरेश सतनालीवाले ने बताया कि महाराजा अग्रसैन प्राकृतिक चिकित्सालय में प्राकृतिक तरीके से उपचार किया जाता है। आधुनिक सुविधाएं यहां मरीजों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कैंप लगाने के लिए बाबा बिहारी नेत्रालय प्रबंधन, सिंगला परिवार के अलावा डॉ. नीरू गिजवानी व उनकी टीम का आभार प्रकट किया। इस मौके पर महाराजा अग्रसेन प्राकृतिक चिकित्सालय के कार्यकारी प्रधान सुरेश सतनालीवाला, सचिव सतीश हिसारिया, सीएमओ डा. राजेंद्र वर्मा, डा. नीलिमा वर्मा, बाबा बिहारी नेत्रालय से कोषाध्यक्ष सुनील चचान, कार्यकारिणी सदस्य विकास गर्ग, गुरमुख कोचर, सुरेश गोयल, राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।