विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह सहित महाविद्यालय परिवार ने दी मुबारकबाद
सिरसा: 22 मार्च:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के विद्यार्थियों ने एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में आयोजित 38वें एआईयू अंतर-विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा की ओर से सहभागिता दर्ज़ करवाते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं के दौरान बेअंत सिंह ने लोकनृत्य में प्रथम, जतिन कुमार एवं लक्ष्मी ने माईम में द्वितीय, रमन ने फोक ओर्केस्ट्रा में द्वितीय, स्निग्धापॉल ने कार्टूनिंग में द्वितीय व ज्योति ने वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग में तृतीय और वेस्टर्न सॉन्ग सोलो में चतुर्थ स्थान अर्जित किया। इसी तरह सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा, महेंद्रगढ़ में आयोजित अंतर-विश्वविद्यालय, युवा समारोह ‘स्पंदन’ में बेअंत सिंह ने लोक नृत्य में प्रथम, जतिन कुमार ने मिमिक्री में द्वितीय, एकांकी नाटक, स्किट एवं माईम में तृतीय, लक्ष्मी ने एकांकी नाटक एवं माईम में तृतीय, रमन ने क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो एवं फोक ओर्केस्ट्रा में प्रथम, स्निग्धापॉल ने कार्टूनिंग में प्रथम एवं पेंटिंग में तृतीय, ज्योति ने वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग एवं सोलो में प्रथम और हर्षदीप ने डिबेट में द्वितीय स्थान हासिल किया। ऑन स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी, हिसार में आयोजित उत्तर-पश्चिम क्षेत्रीय युवा समारोह के दौरान जतिन कुमार एवं लक्ष्मी माईम में द्वितीय, रमन ओर्केस्ट्रा में प्रथम, स्निग्धापॉल कार्टूनिंग में प्रथम एवं पेंटिंग में पंचम, ज्योति वेस्टर्न सॉन्ग सोलो में द्वितीय एवं वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग में तृतीय और जतिन कुमार स्किट में पंचम स्थान पर रहे। इन प्रतिभागियों के महाविद्यालय में पहुंचने पर उनकी शानदार एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों हेतु प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह, वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य डॉ. हरविंदर सिंह, सांस्कृतिक समिति प्रभारी डा. स्मृति कंबोज, सांस्कृतिक समिति सदस्यों डा. हरविंदर कौर, प्रो. सीमा रानी, प्रो. मंजू गंडा, डॉ. मंजू मेहता, डॉ. पूनम सेतिया, डॉ. राज रानी, तबलावादक कर्मवीर कौशिक सहित समस्त महाविद्यालय ने मुबारकबाद देते हुए उनके सफ़ल, सुखद, समृद्ध, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।