हिसार- आर्म एक्ट लगाने बावत हुई। मीटिंग में फैसला लिया गया कि अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला करने के बाद दहशत फैलाने के लिए मोबाईल पर विडीयों बनाकर डाल दी गई अगर अपराधियों को 27 मार्च तक पकड़ा नही गया तो 28 मार्च को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नागोरी गेट पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और उसके बाद हिसार बन्द की काल की जाएगी। इस मीटिंग में अन्य ट्रेड के प्रधानों ने भाग लिया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिन-दहाड़े व्यापारी नरेश कुमार से मारपीट करने की जितनी भी निंदा की जाएं थोड़ी है। पुलिस प्रशासन को व्यापारी नरेश कुमार से मारपीट करने वाले अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बड़े अफसोस से कहना पड़ता है व्यापारी नरेश कुमार पर जानलेवा हमला 12 मार्च को अपराधियों द्वारा करने वाले अपराधी अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नही किए है, जिसके कारण व्यापारियों में बड़ा भारी रोष है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन को अपराध के हिसाब से मुक़दमे में ओर जो धारा बनती है वह उसमें जोड़कर अपराधियों को तुरंत पकड़ने का काम करें और व्यापारी नरेश कुमार की जान-माल की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करें ताकि व्यापारी भय मुक्त होकर अपना व्यापार कर सकें। इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व मेयर गौतम सरदाना, बिश्नोई मंदिर मार्केट व न्यू राजगरु मार्केट के प्रधान राजेंद्र चुटानी, भगत सिंह मार्केट के प्रधान रवि भुटानी, राजगरु मार्केट के प्रधान एडवोकेट रवि मेहता, पूर्व प्रधान महेश चौधरी, उपप्रधान सुरेंद्र बजाज, महासचिव सुभाष असीजा, राजगरु मार्केट ऑर्गनाइजेशन के प्रधान अक्षय मलिक, लक्ष्मी मार्केट के प्रधान अशोक असीजा, माडल टाउन मार्केट के प्रधान मनोज अरोड़ा, अनाज मण्डी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, मन्दिर के प्रधान अशोक गुप्ता, इन्द्रा मार्केट के प्रधान रवि असीजा, बाला जी मार्केट सोनू छाबड़ा, रेलवे एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव हमित रमानी, दर्शन खुराना, राजेश सिंगल, विक्रम भाटिया, मोहित चुघ, दीपक चुघ, मुकेश सैनी, दीपक सरदाना, सुनील बजाज, आटो मार्केट स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के प्रधान बंटी गोयल, स्वर्ग संघ के जिला प्रधान राम निवास सोनी, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल, पीड़ित व्यापारी नरेश कुमार आदि सभी मार्केट के पदाधिकारी मौजूद थे।