Home » देश » डिजिटल मार्केटिंग विषय पर विचार-गोष्ठी आयोजित

डिजिटल मार्केटिंग विषय पर विचार-गोष्ठी आयोजित

Facebook
Twitter
WhatsApp
23 Views

– एसडीएमने जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक ली, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एसडीएम राजेंद्र कुमार ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात व्यवस्था का सुदृढ होना बहुत ही जरूरी है। ओवर स्पीड के वाहन चालक, हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल न करने वालों, ड्राइविंग करते समय मोबाइल व नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों के बारे में भी जागरूक करें।
एसडीएम राजेंद्र कुमार ने मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में डीएसपी विकास कृष्ण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि सडक़ों पर मार्किंग की जाए और सांकेतिक बोर्ड भी लगाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सडक़ के दोनों ओर लगे पेड़ों की छंटाई करवाई जाए। इसके अलावा ब्लैक स्पॉट के संबंध में गंभीरता से कार्य करें और दुर्घटनाओं के कारण जानकर उन्हें दूर करवाएं और मार्किंग व लाइटिंग के साथ-साथ पेड़ों पर भी पेंट करवाया जाए।  इसके अलावा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की पालना के बारे में अवगत करवाएं। नेशनल हाईवे पर अवैध कटों का सर्वे करवा कर उन्हें बंद करवाएं और हाईवे पर बंद पड़ी लाइटों का ठीक करवाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं तथा दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करवाएं सुनिश्चित, आमजन को यातायात नियमों के बारे में करें जागरूक : एसडीएम राजेंद्र कुमार————
राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में डिजिटल मार्केटिंग विषय पर विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह के मार्गदर्शन व प्लेसमेंट एवं करियर काउंसलिंग सेल प्रभारी डा. साक्षी मेहता के संयोजन में डिजिटल मार्केटिंग इंटरप्राइजेज डीजीपरफॉर्म के सहयोग से डिजिटल मार्केटिंग विषय पर आयोजित इस विचार गोष्ठी में विद्यार्थियों को वर्तमान कारोबारी माहौल में डिजिटल मार्केटिंग के महत्व और आवश्यकताओं के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रदान की गईं। इस विचार-गोष्ठी में रमित तनेजा और उनकी टीम ने डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरविंदर सिंह, डा. विवेक गोयल, डा. वीना रहेजा, मीनू शर्मा इत्यादि ने भी सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices